businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

खराब वित्तीय नतीजों के चलते 30 फीसदी लुढक़ा डीएचएफएल का शेयर

Source : business.khaskhabar.com | July 15, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 dhfl share down 30 percent 393688मुंबई। खराब वित्तीय नतीजों के बाद बिकवाली के भारी दबाव में सोमवार को दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) के शेयर के मूल्य में करीब 30 फीसदी की गिरावट आई।

डीएचएफएल ने पिछले सप्ताह के आखिर में बताया कि वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में कंपनी का निवल घाटा 2,223 करोड़ रुपये रहा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर डीएचएफएल के शेयर का भाव कारोबारी सत्र के आखिर में 29.78 फीसदी की गिरावट के साथ 48.10 रुपये प्रति शेयर रहा।

डीएचएफएल ने एक बयान में कहा, ‘‘सितंबर 2018 के बाद खर्च में काफी कमी और कर्ज में वृद्धि के कारण कंपनी की वित्तीय स्थिति तिमाही के दौरान काफी तनावपूर्ण रही जिसका असर पूरे साल के प्रदर्शन पर पड़ा।’’

इसके अलावा, डीएचएफएल ने शनिवार को कहा कि अपरिवर्तनीय ऋणपत्र पर ब्याज के भुगतान में उसने 48 करोड़ रुपये की चूक की जिसका भुगतान छह और आठ जुलाई को होना था।
(आईएएनएस)

[@ ये ब्यूटीक्वीन वैक्यूमक्लीनर से शरीर करे साफ...]


[@ पाएं कैटरीना-दिव्यांका जैसी Glowing Skin]


[@ स्कूल में नाबालिग छात्र से संबंध बना हुई प्रेग्नेंट टीचर]