businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डीटल ने 900 रुपये से कम कीमत में 3 नए फीचर फोन उतारे

Source : business.khaskhabar.com | Sep 22, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 detel launches 3 new feature phones in less than rs 900 342339नई दिल्ली। किफायती फीचर फोन ब्रांड डीटल ने भारतीय हैंडसेट बाजार में तीन नए फीचर फोन की पेशकश की है। इनकी कीमत 800 से 900 रुपये के बीच रखी गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नए फीचर फोन डी1 वाइब, डी1 पल्स, और डी1 शाइन हैं। इनमें वायरलेस एफएम और लाइव एफएम रेडियो जैसी कई सुविधाएं हैं। डी1 वाइब, डी1 पल्स और डी1 शाइन की कीमत क्रमश: 820 रुपये, 830 रुपये और 810 रुपये है। ये सभी नए फोन डीटल की वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

डीटल के प्रबंध निदेशक योगेश भाटिया ने कहा, ‘‘कम कीमत पर बाजार में उतारे गए डीटल के फोन का मकसद हर व्यक्ति को कनेक्ट करना है। देश के 40 करोड़ संपर्करहित लोगों को कनेक्ट करने के अपने प्रयास के तहत हम अलग-अलग खूबियों वाले फोन पेश करने का इरादा रखते हैं जो ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों के अनुकूल हों।’’

भाटिया ने कहा कि इन फोन में 800 कॉन्टैक्ट तथा 100 एसएमएस तक सेव करके रखने की क्षमता है। इसके अलावा इनमें ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, वीडियो रिकॉर्डिंग, साउंड रिकॉर्डिंग, टॉर्च, ऑडियो तथा वीडियो प्लेयर, वाइब्रेटर, प्री- इंस्टॉल्ड गेम्स, एसएमएस तथा ब्लूटूथ के जरिये कॉन्टैक्ट शेयर करने जैसी सुविधाएं हैं। इन तीनों फोन में 16 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रो एसडी स्लॉट दिए गए हैं।

महिलाओं की सुरक्षा की मुहिम जारी रखते हुए डीटल ने उपभोक्ताओं को फीचर फोन में 5 नंबर की के तौर पर पैनिक बटन भी दिया है जिससे आपात स्थिति में कॉल की जा सकती है। ये फोन एक साल की वारंटी के साथ आते हैं।

उन्होंने कहा कि यह वायरलेस एफएम उपभोक्ताओं को चलते-फिरते अपना पसंदीदा रेडियो कार्यक्रम सुनने में सक्षम बनाता है जबकि लाइव एफएम अलार्म सुनिश्चित करता है कि वे किसी भी प्रोग्राम से चूक न जाएं। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को एक शिड्यूल्ड रिकॉर्डिंग विकल्प भी मिलता है। ये तीनों फीचर फोन डिजिटल कैमरे से लैस हैं।
(आईएएनएस)

[@ कुंवारे ही नहीं शादीशुदा भी करते ये काम!]


[@ कर्ज मुक्ति के लिए प्रतिदिन करें ये उपाय, चमक जाएंगी किस्मत]


[@ बिना क्लच वायर के राइड कर सकेंगे बाइक, आइए जानें कैसे ...]