businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डीटल ने ‘सबसे सस्ता’ एलसीडी टीवी लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | Nov 28, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 detel launches 19 inch lcd tv in india at just rs 3999 353844नई दिल्ली। भारतीय बाजार में अपनी पहचान बना चुकी कंपनी डीटल ने मंगलवार को नया किफायती टीवी 3,999 रुपये में लांच किया। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे सस्ता टीवी है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि डी1 टीवी कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया पहला एलसीडी टीवी है।  वितरकों/भागीदारों के लिए डी1 टीवी डीटल के मोबाइल एप और बी2बीअड्डा डॉट कॉम पर उपलब्ध है।

कंपनी ने कहा कि अन्य कारणों के अलावा सामथ्र्य क्षमता के अभाव में आज भी भारत की 33 फीसदी से अधिक आबादी की टेलीविजन तक पहुंच नहीं बन पाई है। सरकार 2018 के दिसंबर तक प्रत्येक घर में बिजली पहुंचाने के लिए कई कारगर कदम उठा रही है, इस लिहाज से टेलीविजन बाजार भी अच्छी-खासी दर से विकसित होने की तैयारी कर रहा है।

डीटल के प्रबंध निदेशक योगेश भाटिया ने कहा, ‘‘टीवी की बढ़ती कीमत के कारण किफायती टीवी के बाजार में एक बड़ा खालीपन है। डीटल डी1 टीवी पेश कर हम इस खालीपन को अपने मिशन ‘हरघरटीवी’ के जरिये दूर करने की तैयारी कर चुके हैं। हमने हमेशा किसी अन्य ब्रांड के उत्पादों से आगे बढ़ जाने के लिए उत्पाद नहीं बनाए हैं, बल्कि वहां मौजूदगी दर्ज कराई है जहां कोई भी ब्रांड नहीं है। हम अपने डी1 टीवी के जरिए देश के सुदूरवर्ती इलाकों में पहुंच बनाने का लक्ष्य रखते हैं और लाखों लोगों के जीवन में बदलाव लाना चाहते हैं।’’

भारत का सबसे सस्ता टीवी होने का दावा करने वाले डी1 एलसीडी टीवी में 48.3 सेमी या 19इंच का डिस्प्ले और 1366गुणा768 पिक्सेल का रेजोल्यूशन है। यह ए प्लस ग्रेड के पैनल के साथ आता है जिससे साफ इमेज क्वालिटी मिलती है और इसका कंट्रास्ट रेशियो 3,00,000:1 है। टीवी में कनेक्टिविटी विकल्पों के तौर पर एक एचडीएमआई और एक यूएसबी पोर्ट है। इस टीवी के पैनल के किनारों पर दो स्पीकर लगे हुए हैं। इसमें लगे 12 वॉट के स्पीकर स्पष्ट और स्मूथ ऑडियो आउटपुट देते हैं।
(आईएएनएस)

[@ कभी न जाने दें ऐसे 6 लडकों को अपनी जिंदगी से]


[@ PICS-पांच ऎसे लोग जो कर देंगे हैरान]


[@ चाहें रोमांच तो इवेंट मैनेजमेंट है बेस्ट ऑप्शन]