businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देना बैंक के बोर्ड ने विलय को दी मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 25, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 dena bank board okays merger with bank of baroda vijaya bank 342863मुंबई। देना बैंक के निदेशक मंडल ने सोमवार को सरकार द्वारा पिछले हफ्ते बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा और विजया बैंक के साथ विलय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।

सरकार ने पिछले सोमवार को तीन सरकारी बैंकों - देना बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के विलय की घोषणा की थी, जिससे देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बनेगा, जिसका संयुक्त कारोबार 14.82 लाख करोड़ रुपये का होगा।

इन तीनों बैंकों में सबसे छोटा देना बैंक है। शेयर बाजारों में नियामकीय फाइलिंग में देना बैंक ने कहा कि इस विलय से वैश्विक बैंकों को प्रतिस्पर्धा देनेवाला बैंक पैदा होगा।

देना बैंक का कुल कारोबार 1.73 लाख करोड़ रुपये है और बैंक के भारी मात्रा में बड़े कर्ज (एनपीए) फंसे होने के कारण इसे त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) फ्रेमवर्क के तहत रखा गया है। भारतीय बैंकिंग प्रणाली का फंसे हुए बड़े कर्जों का आंकड़ा 10 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है।

देना बैंक ने फाइलिंग में कहा, ‘‘हमारे बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा और विजया बैंक में विलय से एक मजबूत संयुक्त बैंक पैदा होगा, जिसके पास विलय के बाद के स्थिरीकरण चरण के दौरान आवश्यकताओं के निपटने के लिए पर्याप्त वित्तीय संसाधन होगा।’’ (आईएएनएस)

[@ इन 7 टाइप के लडकों पर लडकियां होती हैं फिदा]


[@ भुतहा झील! यहां सिर्फ कंकाल ही कंकाल...]


[@ कभी न जाने दें ऐसे 6 लडकों को अपनी जिंदगी से]