businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोने व चांदी की मांग बढी, दाम चढे

Source : business.khaskhabar.com | Nov 12, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 demand emerges, gold and silver prices escalateनई दिल्ली। मजबूत वैश्विक रूख और चालू शादी-विवाह के मौसम में आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग उभरने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव 400 रूपए की तेजी के साथ 26,450 रूपए प्रति 10 ग्राम हो गए। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 400-400 रूपए की तेजी के साथ क्रमश: 26,450 रूपए और 26,250 रूपए प्रति 10 ग्राम हो गया। गत 2 सत्रों के कारोबार में इसमें 400 रूपए की गिरावट आई थी। गिन्नी की कीमत भी 23,700 रूपए प्रति 8 ग्राम पर स्थिर रहे। इसी प्रकार से चांदी तैयार के भाव 350 रूपए के सुधार के साथ 35,500 रूपए प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 110 रूपए के सुधार के साथ 34,600 रूपए प्रति किलो हो गए, दूसरी ओर चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 58,000 रूपए और बिकवाल 59,000 रूपए प्रति सैकडा पर बंद हुए। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान बढ़ने के कारण चांदी की कीमत भी 350 रूपए की तेजी के साथ 35,500 रूपए प्रति किलो हो गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि चालू शादी विवाह के मौसम की मांग,मजबूत वैश्विक रूख के कारण यहां कारोबारी धारणा मजबूत हुई। घरेलू बाजार में कीमतों का रूख निर्धारित करने वाले बाजार न्यूयॉर्क में मंगलवार के कारोबार में सोने का भाव 0.3 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,163 डॉलर प्रति औंस हो गया।