businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डेल कनाडा में महिला उद्यमियों को एक मंच पर लाएगा

Source : business.khaskhabar.com | July 15, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 dell to celebrate empowering women entrepreneurs in canada 327004टोरंटो। कंप्यूटर निर्माता कंपनी डेल कनाडा के इस महानगर में रविवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन में दुनिया भर की महिला उद्यमियों को मंच प्रदान कर नेटवर्क, पूंजी, ज्ञान और प्रौद्योगिकी के स्रोतों से जोड़ेगा।

अमेरिका की कंपनी डेल टेक्नोलिजी ने सम्मेलन से पहले एक बयान में कहा, ‘‘वार्षिक डेल महिला उद्यमी नेटवर्क (डीडब्ल्यूईएन) का नौवां संस्करण 15-17 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा, जो दुनिया भर की महिला उद्यमियों को नेटवर्क, पूंजी, ज्ञान और प्रौद्योगिकी के स्रोतों से जोड़ता है।’’

डेल का यह शिखर सम्मेलन ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, ब्रिटेन, कनाडा, चीन, डेनमार्क, फ्रांस, भारत, इजरायल, जापान और अमेरिका जैसे देशों की 200 व्यापार दिग्गजों, संस्थापकों और उद्यमियों को प्रवर्धन व अपने कारोबार को बढ़ाने के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।

चिप निर्माता इंटेल की कनाडा निदेशक इलेन मैह, वैश्विक सॉफ्टवेयर प्रमुख माइक्रोसॉफ्ट कनाडा की सोशल मीडिया हेड रोइसिन बोनर, लंदन की अन्स्र्ट एंड यंग के निवेश बैंकर मार्ला ब्रेफ्का हेलर और कनाडा के छोटे व्यवसाय व पर्यटन मंत्री बार्डिश चैगर एवं इसके साथ ही अन्य तकनीकी फर्मों की महिला दिग्गज प्रमुख वक्ता होंगी।

शिखर सम्मेलन में कार्यस्थलों पर काम करने वाली महिलाओं की शक्तियों, महिलाओं द्वारा महिला संचालित व्यवसायों के वित्त पोषण और कार्य के भविष्य जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।
(आईएएनएस)

[@ ये काम करने से हो सकती है अधिक शारीरिक बीमारियां]


[@ नाैकरी मिलेगी पक्‍की, अगर मंदिर में चढाओगे इतने फल ]


[@ मूलांक के अनुसार हो आपका पर्स, नहीं रहेगी धन की कमी]