businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दिल्ली : ऑटो किराए में वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | Jun 18, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 delhi increase in auto fares 388438नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में यात्रियों को ऑटो की यात्रा के लिए अपनी जेब अब और ढीली करनी होगी। आम आदमी पार्टी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में ऑटो किराए में वृद्धि करने का फैसला किया है।

दिल्ली सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक बढ़े हुए किराए तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

अभी यात्री को पहले के दो किलोमीटर के लिए 25 रुपये देने होते थे, लेकिन अब पहले के डेढ़ किलोमीटर के लिए 25 रुपये देने होंगे। इसके बाद हर एक किलोमीटर के लिए लिया जाने वाला किराया अब आठ रुपये से बढक़र साढ़े नौ रुपये हो गया है। यह वृद्धि करीब 18.75 फीसदी की है।

इसके अलावा सामान के लिए साढ़े सात रुपये अलग से देने होंगे। पहली बार ऑटो के ट्रैफिक जाम में फंसने पर भी यात्री द्वारा पैसे देने की व्यवस्था की गई है। अब जाम में फंसने पर हर एक मिनट के लिए 75 पैसे अतिरिक्त किराया देना होगा।
(आईएएनएस)

[@ क्या आपने देखा देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का लेडी गागा लुक]


[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]


[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]