businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वाहनों की बिक्री में नवंबर में गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Dec 11, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 decrease in sales of vehicles in november 356116नई दिल्ली। उपभोक्ताओं में कम उत्साह और तरलता में कमी के कारण नवम्बर 2018 में वाहनों की बिक्री में गिरावट आई है।   

सोसायटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक उद्योग जगत ने अप्रैल-नवम्बर 2018 के दौरान कुल 21,945,408 वाहनों का उत्पादन किया, जिसमें यात्री वाहन, कॉमर्शियल वाहन, तिपहिया एवं दोपहिया वाहन तथा क्वाड्रीसायकल शामिल हैं।

अप्रैल-नवम्बर 2017 में यह आंकड़ा 19,502,502 था। इस तरह कंपनी ने पिछले साल की तुलना में 12.53 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।

अप्रैल-नवम्बर 2018 के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 4.90 फीसदी बढ़ी है। यात्री वाहनों में यात्री कारें, युटिलिटी वाहन और वैन की बिक्री में इस अवधि के दौरान क्रमश: 5.03 फीसदी, 3.19 फीसदी और 11.43 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

कॉमर्शियल वाहनों की बात करें तो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में अप्रैल-नवम्बर 2018 में 31.49 फीसदी की वृद्धि हुई है। मध्यम एवं भारी कॉमर्शियल वाहनों में 34.45 फीसदी तथा हल्के कॉमर्शियल वाहनों में इसी अवधि के दौरान 29.73 फीसदी की वृद्धि हुई है।

तिपहिया वाहनों की बिक्री अप्रैल-नवम्बर 2018 के दौरान पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 25.16 फीसदी बढ़ी है। इसी तरह तिपहिया वाहनों, यात्री वाहनों में अप्रैल नवम्बर 2018 के दौरान 28.36 फीसदी तथा माल वाहनों में 12.06 फीसदी की वृद्धि हुई है।

दोपहिया वाहनों की बिक्री अप्रैल-नवम्बर 2018 के दौरान पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 10.69 फीसदी बढ़ी है। दोपहिया वाहनों, स्कूटरों, मोटरसाइकलों एवं मोपेड की बिक्री अप्रैल-नवम्बर 2018 के दौरान पिछले साल की समान अवधि की तुलना में क्रमश: 5.77 फीसदी, 13.65 फीसदी और 6.40 फीसदी बढ़ी है।

अप्रैल -नवम्बर 2018 में ऑटोमोबाइल के निर्यात में 20.78 फीसदी की वृद्धि हुई है। यात्री वाहनों के निर्यात में -6.00 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं कॉमर्शियल वाहनों, तिपहिया वाहनों और दोपहिया वाहनों के निर्यात में अप्रैल-नवम्बर 2018 के दौरान पिछले साल की समान अवधि की तुलना में क्रमश: 18.84 फीसदी, 59.29 फीसदी और 22.60 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
(आईएएनएस)

[@ उम्र 92 वर्ष, 107 पत्नियां, 185 बच्चे लेकिन एक और शादी.... ]


[@ ...तो इसलिए रोजाना शेव करती है यह हसीना!]


[@ वायरल फीवर होने पर आजमाएं घरेलू उपचार]