businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डाटसुन इंडिया की नई गो, गो प्लस कारें बाजार में

Source : business.khaskhabar.com | Oct 11, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 datsun go and go plus launched in india 345419नई दिल्ली। डाटसुन इंडिया ने बुधवार को डाटसुन गो और डाटसुन गो प्लस, ब्रांड की दो कारें लांच कीं। डाट्सुन गो की शुरुआती कीमत 3.26 रुपये है और गो प्लस की शुरुताआती कीमत 3.83 लाख रुपये है।
 
कंपनी ने कहा कि नई कारों में कई आधुनिक खूबियां हैं, जो युवाओं को काफी पसंद आएंगी। डाटसुन के मुताबिक, डिजाइन के लिहाज से भी ये कारें काफी आकर्षक हैं।

कंपनी ने कहा, ‘‘नई कारें आज (बुधवार) से ही निसान और डाटसुन की सभी डीलरशिप के पास उपलब्ध होगी।’’
 
 निसान इंडिया के अध्यक्ष (ऑपरेशंस) थॉमस कुहेल ने कहा, ‘‘नई डाटसुन गो और गो प्लस वर्तमान पीढ़ी के भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं। ये उन युवाओं के लिए हैं, जो परिपक्व, स्मार्ट, प्रगतिशील और सजग मानसिकता के साथ परिवार के साथ रहने वाले हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जापानी इंजीनियरिंग से तैयार डाटसुन गो और गो प्लस बेहतरीन खूबियों से युक्त हैं और इसे और अधिक आरामदायक, सुरक्षित और स्टाइलिश बनाने के लिए अपग्रेड किया गया है।’’

 नई डाटसुन गो और गो प्लस राइड कंट्रोल एडवांस्ड सस्पेंशन सिस्टम और रेस इंस्पायर्ड 1.2 लीटर एचआर12 डीई पेट्रोल इंजन से युक्त हैं जो 19.83 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
 
इन कारों में 28 नई खूबियां हैं और 100 से अधिक अनोखे अपग्रेड शामिल हैं।
(आईएएनएस)

[@ जिंदा है रावण की बहन सूर्पणखा, कर रही हैं कई चमत्कार ]


[@ पीले फल,सब्जियों के लाभ जान हो जाएंगे हैरान]


[@ घबराएं नहीं: आसानी से मुंह की दुर्गंध से पाएं छुटकारा]