businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एमसीएक्स पर मुहूर्त सत्र में कच्चे तेल का भाव तेज

Source : business.khaskhabar.com | Nov 08, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 crude oil intensifies in muhurat session on mcx 350358मुंबई। घरेलू वायदा बाजार में बुधवार को दिवाली पर आयोजित मुहूर्त सत्र के दौरान कच्चे तेल के दाम में एक फीसदी की तेजी दर्ज की गई। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध के बाद बुधवार को कच्चे तेल के दाम में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी आई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मुहूर्त कारोबार के दौरान शाम पांच बजे कच्चे तेल का नवंबर अनुबंध 4,525 रुपये प्रति बैरल पर खुला और कारोबार के दौरान 4,576 रुपये प्रति बैरल तक उछला। हालांकि सत्रावसान पर शाम 6.30 बजे पिछले सत्र के मुकाबले 48 रुपये यानी 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ 4,552 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बे्रंट क्रूड का जनवरी डिलीवरी अनुबंध 1.39 फीसदी की तेजी के साथ 73.13 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का दिसंबर डिलीवरी सौदा 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 62.88 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में यह तेजी तब देखी जा रही है जब मंगलवार को अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में पिछले सप्ताह तेल के भंडार में 78 लाख बैरल का इजाफा हुआ है। जाहिर है कि ईरान से तेल की खरीद पर रोक का यह असर है।

उधर, तेल बाजार के जानकार बताते हैं कि सऊदी अरब और रूस द्वारा अगले साल तेल के उत्पादन में कटौती किए जाने को लेकर आई खबरों से कीमतों को सपोर्ट मिला है।
(आईएएनएस)

[@ रोंगटे खडे कर देगा ये वीडियो, कमजोर दिलवाले ना देखें]


[@ गिफ्ट में ना दे ये 10 चीजें, शनिदेव हो जाएंगे नाराज!]


[@ बी टाउन में इन स्टार ने किया डेब्यू, कोई हिट तो कोई हुआ फ्लॉप]