businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोविड के चलते अर्थव्यवस्था पर आए प्रभाव धीरे-धीरे कम होंगे: RBI गवर्नर

Source : business.khaskhabar.com | Sep 16, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 covid impacted economy may see gradual recovery rbi governor 452339नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को कहा है कि अर्थव्यवस्था पर कोविड-19 महामारी के कारण आया असर धीरे-धीरे कम होगा। फिक्की की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय बैंक के प्रमुख ने कहा, "देश अभी भी कोविड -19 के प्रभाव में है और अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे सामान्य ग्रोथ पर वापस आएगी।"

उन्होंने कहा, "पहली तिमाही में आर्थिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के बाद दूसरी तिमाही में चीजों में काफी सुधार हुआ है।"

दास ने विश्व बैंक द्वारा किए गए आकलन का हवाला देते हुए कहा कि विश्व स्तर पर इन प्रभावों से उबरने में अधिक समय लगेगा। आरबीआई ने लगातार बड़े पैमाने पर लिक्विडिटी इन्फ्यूजन किया है और इसने सरकार द्वारा कम दर पर और गैर-विघटनकारी तरीके से बड़ी उधारी पाने को सुनिश्चित किया है। इसके अलावा लिक्विडिटी इन्फ्यूजन ने अन्य क्षेत्रों में भी अच्छा काम किया है। (आईएएनएस)

[@ याददाश्त करनी है मजबूत तो रात को लें भरपूर नींद]


[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]