businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रूई का हाजिर भाव 300-400 रुपये प्रति कैंडी उछला

Source : business.khaskhabar.com | Oct 14, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 cotton spot price of rs 300 400 sprung per candy 345946नई दिल्ली। रूई के वायदे में आई जोरदार तेजी से शनिवार को देशभर में रूई के हाजिर भाव में 300-400 रुपये प्रति कैंडी (356 किलो) का उछाल आया है। रूई के दाम में उछाल आने से नरमे (कपास) का भाव भी तेज हो गया है।

बाजार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को बेंचमार्क कॉटन (रूई) शंकर-6 (29 एमएम) में 46,500-4,6700 रुपये प्रति कैंडी पर कारोबार हुआ। पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले कीमतों में 300-400 रुपये प्रति कैंडी की बढ़त दर्ज की गई।

उत्तर भारत के बाजारों में कॉटन जे-34 का भाव 4,630-4,650 रुपये प्रति मन (37.32 किलो) हो गया। वहीं, नरमे का बाजार भाव 5,200-5,800 रुपये प्रति क्विंटल था।

इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार को घरेलू वायदा बाजार में कॉटन में जबरदस्त तेजी आई, जोकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आई तेजी से प्रेरित थी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शुक्रवार को नवंबर डिलीवरी कॉटन सौदा 5,00 रुपये यानी 2.24 फीसदी की बढ़त के साथ 22,850 रुपये प्रति गांठ (170 किलो) पर बंद हुआ, जबकि दिन के कारोबार में वायदा भाव 22,920 रुपये प्रति गांठ तक उछला। इससे कॉटन के अन्य सौदों में भी जोरदार तेजी दर्ज की गई।

वहीं, अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर कॉटन का दिसंबर डिलवरी वायदा अनुबंध शुक्रवार को 2.02 फीसदी की बढ़त के साथ 78.36 सेंट प्रति पौंड पर बंद हुआ।

रूई बाजार के जानकारों के अनुसार, यूएसडीए की रिपोर्ट आने के बाद रूई में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि भारत में भी फसल खराब होने से उत्पादन अनुमान आगे कटौती होने की संभावना है।

रूई बाजार के जानकार मुंबई के गिरीश काबरा ने कहा ‘‘यूएसडीए की इस महीने की रिपोर्ट में वर्ष 2018-19 के लिए कॉटन का वैश्विक अंतिम स्टॉक पिछले अनुमान 774.6 लाख गांठ से घटाकर 744.5 लाख गांठ कर दिया गया है। वहीं, उत्पादन 12.20 करोड़ गांठ से घटाकर 12.16 करोड़ गांठ कर दिया है। यही कारण है कि कॉटन के भाव में तेजी आई है।’’
(आईएएनएस)

[@ आपका मूलांक बताएगा कि कैसी होगी आपकी जीवनसंगीनी ]


[@ क्या खाने के तुरंत बाद चाय पीना खतरनाक?]


[@ आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े]