businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दुनिया के स्टील बाजार पर 3 साल तक रहेगा कोरोना का असर : प्रधान

Source : business.khaskhabar.com | Feb 18, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 coronavirus to impact global steel market for 2 3 yrs pradhan 430228नई दिल्ली। केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि चीन में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के प्रकोप का असर दुनियाभर के स्टील बाजार पर अगले दो से तीन साल तक रहेगा। यहां एक कार्यक्रम के मौके पर धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि इससे चीन में स्टील के उत्पादन पर गंभीर असर पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि भारत की स्टील कंपनियों को चीन में स्टील के उत्पादन में आने वाली गिरावट का फायदा उठाना चाहिए।

इससे पहले, भारतीय उद्योग परिसंध (सीआईआई) द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'इंडियन स्टील : फोस्टरिंग स्टील यूसीज इन रेलवेज एंड डिफेंस सेक्टर्स' को संबोधित करते हुए प्रधान ने कहा कि रेलवे और रक्षा क्षेत्रों में स्टील का इस्तेमाल बढ़ाने के रणनीतिक आशय के साथ-साथ इसके बड़े आर्थिक व सामाजिक पहलू हैं।

इस्पात उद्योग और रेलवे व रक्षा क्षेत्रों के बीच सेतु के तौर पर इस्पात मंत्रालय की भूमिा पर प्रकाश डालते हुए प्रधान ने घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्पात उद्योग के साथ एक कार्ययोजना बनाने के लिए इन क्षेत्रों की लंबी अवधि की जरूरतों को लेकर एक रणनीतिक पत्र की आवश्यकता बताई।

आयात कम करने को लेकर उन्होंने रेलवे और रक्षा क्षेत्रों में आयात घटाकर शून्य करने पर जोर दिया।

उन्होंने स्वदेशी उपयोग को बढ़ावा देने के मकसद से घरेलू उद्योग को उद्योग की जरूरतों के मुताबिक उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित किया। (आईएएनएस)

[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]


[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]


[@ मुंह की स्वच्छता जरूरी वरना नतीजे घातक... ]