businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोरोना का कहर : लगातार चौथे सत्र में 2 फीसदी टूटे सेंसेक्स, निफ्टी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 19, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 corona havoc sensex breaks 2 percent in fourth consecutive season nifty 434715मुंबई। कोरोनावायरस के कहर से शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार चौथे सत्र में निराशाजनक माहौल बना रहा और बिकवाली के भारी दबाव के बीच सेंसेक्स पिछले सत्र से 581 अंकों की गिरावट के साथ 28,288 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 205 अंक नीचे आकर 8,264 पर बंद हुआ। इस कारोबारी सप्ताह के दौरान लगातार चौथे सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी में दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। कोरोना के कहर से दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियां चरमरा गई है, जिसके कारण शेयर बाजारों में निराशा का माहौल बना हुआ है। लगातार चार सत्रों के दौरान सेंसेक्स 5,800 अंक से ज्यादा टूटा और निफ्टी में 690 अंकों से ज्यादा की गिरावट रही।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 581.28 अंकों यानी 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ 28,288.23 पर बंद हुआ। सत्र के आरंभ में सेंसेक्स पिछले सत्र से कमजोरी के साथ 27,773.36 पर खुला और दिनभर कारोबार के दौरान 26,714.46 तक लुढ़का जबकि इसका ऊपरी स्तर 29,370.53 रहा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सात में तेजी रही जबकि 23 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में आईटीसी (7.50 फीसदी), भारती एयरटेल (4.39 फीसदी), कोटक बैंक (2.96 फीसदी), पावरग्रिड (2.40 फीसदी) और इन्फोसिस (1.93 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस (10.24 फीसदी), मारुति (9.85 फीसदी), एक्सिस बैंक (9.50 फीसदी), एमएंडएम (9.28 फीसदी) और टेक महिंद्रा (8.43 फीसदी) शामिल रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 205.35 अंकों यानी 2.42 फीसदी की गिरावट के साथ 8,263.45 पर बंद हुआ जबकि सत्र के आरंभ में सेंसेक्स 8,063.30 पर खुला और 8,575.45 तक चढ़ा। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 7,832.55 रहा।

बीएसई मिड-कैप सूचकांक पिछले सत्र से 410.80 अंक यानी 3.70 फीसदी नीचे 10,694.34 पर बंद हुआ जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक पिछले सत्र से 461.09 अंकों यानी 4.53 फीसदी की गिरावट के साथ 9,721.90 पर रहा।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों के सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई, जिनमें से सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में धातु (7.17 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (6.18 फीसदी), ऑटो (5.93 फीसदी), ऊर्जा (5.63 फीसदी) और औद्योगिक (5.51 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 2,880 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 629 शेयरों में तेजी रही जबकि 2,076 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सत्र के आखिर में 175 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

कोरोनावायरस के संक्रमण से भारत में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़कर 184 हो गई है। (आईएएनएस)

[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]


[@ धन नहीं, वक्त की अहमियत देती है खुशी]


[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]