businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कूलपैड का ‘मेगा 5ए’ स्मार्टफोन 6,999 रुपये में लांच

Source : business.khaskhabar.com | Aug 16, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 coolpad budget smartphone with 189 display in india 334564नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कूलपैड ने गुरुवार को ‘मेगा 5ए’ फोन लांच किया, जिसका एस्पैक्ट रेशियो 18:9 है और इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई है।

कंपनी इस डिवाइस का विपणन ‘इंडिया एक्सक्लूसिव’ डिवाइस के रूप में कर रही है, जो फीचर से भरपूर किफायती फोन है।

 ‘मेगा 5ए’ एंड्रायड 8.1 ओरियो ओएस पर आधारित है और यह फेस रिकॉगनिशन फीचर से लैस है।

कूलपैड इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैयद ताजुद्दीन ने एक बयान में कहा, ‘‘कूलपैड श्रेणी में सबसे उत्तम उत्पाद पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह फीचर से भरपूर फोन है, जिसकी कीमत भी सही रखी गई है। यह एंड्रायड 8.1 पर आधारित है। इसमें उत्तम स्क्रीन और शक्तिशाली बैटरी लाइफ है। कूलपैड मेगा 5ए उद्योग में एक बेंचमार्क स्थापित करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत कूलपैड के लिए एक प्राथमिक बाजार है और हम यहां के विस्तृत उपभोक्ता आधार के लिए उत्पादों की विस्तृत श्रंृखला को लांच करेंगे।’’

इस फोन में 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा और 8 मेगापिक्सल प्लस 0.3 मेगापिक्सल का ड्युअल पिछला कैमरा लगा है। इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इस फोन में 2,500 एमएएच की बैटरी लगी है।

(आईएएनएस)

[@ सोफिया ने कराया सुपरहॉट फोटोशूट]


[@ इन राशियों की लडकियां किसी को भी कर सकती हैं आकर्षित, जानें कैसे!]


[@ इस लडक़े को बिजली से खेलकर आता है मजा, करंट छू भी नहीं पाता-देखें फोटो]