businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन में खाद्य कृषि उत्पादों के दामों में लगातार गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Apr 11, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 continuous decline in prices of food agricultural products in china 437449बीजिंग । चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता काओ फंग ने कहा कि अभी तक सात प्रांतों के 20 से अधिक शहरों ने उपभोग की निहित शक्ति को उत्तेजित करने के लिये तरह-तरह के उपभोग कूपन जारी किये। साथ ही उन्होंने इस पर बल दिया कि महामारी से चीन में उपभोग की दीर्घकालीन स्थिरता व निरंतर उन्नति का विकास रुझान नहीं बदलेगा। काओ फंग ने कहा कि 30 मार्च से 5 अप्रैल तक यानी पिछले हफ्ते में सारे चीन में खाद्य कृषि उत्पादों के दाम पहले से 1 प्रतिशत कम हुए हैं, जो निरंतर रूप से छह हफ्तों तक गिरावट रही। उनमें पूरे देश के अनाज का दाम मुख्य तौर पर स्थिर है। खाद्य तेल के दामों में थोड़ा उतार-चढ़ाव हुआ है, लेकिन मांस के दाम में गिरावट रही।

आंकड़ों के अनुसार सब्जियों के दाम में मौसमी गिरावट के साथ 30 किस्मों वाली सब्जियों के औसत थोक मूल्य में 0.6 प्रतिशत की गिरावट आयी। सेब, तरबूज, केला, नाशपाती, अंगूर व साइट्रस समेत छह फलों का औसत थोक मूल्य 0.1 प्रतिशत कम हुआ।

काओ फंग ने यह भी कहा है कि अभी समाप्त छिंगमिंग दिवस की छुट्टियों में जीवन से जुड़ी आवश्यकताओं का बाजार धीरे धीरे समृद्ध हो रहा है। आंकड़ों के अनुसार नागरिकों के बाहर जाकर खरीददारी करने की स्थिति स्पष्ठ रूप से बढ़ गयी है। बाजार में बिक्री दिवस से पहले की अपेक्षा स्पष्ट रूप से बढ़ गयी। (आईएएनएस)

[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]


[@ शाहरूख खान ने बताई ‘किंग आॅफ रोमांस’ बनने की पूरी कहानी]


[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]