businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कच्चे तेल में नरमी जारी, पेट्रोल, डीजल के दाम में भी राहत

Source : business.khaskhabar.com | Mar 29, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 continuing softening of crude oil relief in prices of petrol diesel 375945नई दिल्ली। अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार बढऩे से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर लगातार दो दिनों से नरमी देखी जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम में आई गिरावट से भारतीय वायदा बाजार में भी गुरुवार को कच्चे तेल के सौदे में नरम कारोबार दर्ज किया गया।

भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर कच्चे तेल के अप्रैल का एक्सपायरी अनुबंध में अपरान्ह 15.30 बजे पिछले सत्र के मुकाबले 15 रुपये यानी 0.36 फीसदी की नरमी के साथ 4,104 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। इससे पहले अप्रैल एक्सपायरी कच्चा तेल अनुबंध एमसीएक्स पर 4,112 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 4,081 रुपये प्रति बैरल तक फिसला।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर जून डिलीवरी ब्रेंट क्रूड का अनुबंध पिछले सत्र के मुकाबले 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 66.94 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था, जबकि इससे पहले सौदे में 67.31 डॉलर और 66.69 डॉलर प्रति बैरल के बीच कारोबार हुआ। ब्रेंट क्रूड के भाव में पिछले दो सत्रों से गिरावट देखी जा रही है।

अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का मई डिलीवरी अनुबंध पिछले सत्र के मुकाबले 0.36 फीसदी की नरमी के साथ 59.23 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था।

अमेरिकी एजेंसी ईआईए की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में 28 लाख बैरल का इजाफा हुआ।

उधर, तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की। पेट्रोल दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पांच पैसे, जबकि कोलकाता में चार पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। वहीं, डीजल का दाम दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 10 पैसे, जबकि चेन्नई में 11 पैसे प्रति लीटर घट गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 72.81 रुपये, 74.89 रुपये, 78.43 रुपये और 75.62 रुपये प्रति लीटर हो गए। डीजल के दाम भी चारों महानगरों में घटकर क्रमश: 66.39 रुपये, 68.18 रुपये, 69.54 रुपये और 70.156 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए।
(आईएएनएस)

[@ अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव ]


[@ IPL में यह कमाल करने वाले 5वें बल्लेबाज बने शेन वाटसन, देखें...]


[@ प्यार में बेवफाई! छात्रा ने किया प्रेमी का मर्डर, और फिर...]