businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल के दाम में वृद्धि का सिलसिला जारी, डीजल की कीमत स्थिर

Source : business.khaskhabar.com | Nov 17, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 continuation of increase in petrol price diesel price stable 414057नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आने से देश में पेट्रोल के दाम में लगातार वृद्धि का सिलसिला जारी है, हालांकि डीजल के दाम में स्थिरता बनी हुई है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार चौथे दिन रविवार को पेट्रोल के दाम में 11 से 13 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की, लेकिन डीजल की कीमत में लगातार पांचवें दिन कोई बदलाव नहीं किया। कच्चे तेल के दाम में बीते सत्र में करीब दो फीसदी की तेजी आई, जबकि इस महीने नवंबर में बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के दाम में तीन डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा का इजाफा हुआ है, जिससे आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की महंगाई से राहत मिलने की गुंजाइश कम दिख रही है।

पेट्रोल रविवार को फिर दिल्ली में 12 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 11 पैसे जबकि चेन्नई में 13 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। इन चार दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 59 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल बढ़कर क्रमश: 73.89 रुपये, 76.58 रुपये, 79.55 रुपये और 76.81 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। हालांकि चारों महानगरों में डीजल के दाम पूर्ववत क्रमश: 65.79 रुपये, 68.20 रुपये, 69.01 रुपये और 69.54 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड का जनवरी डिलीवरी अनुबंध शुक्रवार को 1.06 डॉलर यानी 1.70 फीसदी की तेजी के साथ 63.34 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ जबकि कारोबार के दौरान ब्रेंट का भाव 63.34 डॉलर प्रति बैरल तक उछला। पिछले महीने 31 अक्टूबर को बेंट का भाव 60.23 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।

अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट का दिसंबर अनुबंध बीते सप्ताह के आखिरी सत्र में 1.11 डॉलर यानी 1.96 फीसदी की तेजी के साथ 57.88 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।  (आईएएनएस)

[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ महज 32 इंच का है ये लडका, लेकिन सपना है...]


[@ जानें कलौंजी के औषधीय गुणों के बारें में]