businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोसॉफ्ट का राजस्व बढक़र 32.5 अरब डॉलर

Source : business.khaskhabar.com | Feb 01, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 commercial cloud helps microsoft log 325 bn dollar in revenue 366461सैन फ्रांसिस्को। वाणिज्यिक क्लाउड सेवाओं में शानदार वृद्धि के कारण माइक्रोसॉफ्ट ने 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में 32.5 अरब डॉलर का राजस्व प्राप्त किया है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि से 12 फीसदी अधिक है, जबकि कंपनी का मुनाफा 8.4 अरब डॉलर रहा।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के वाणिज्यिक क्लाउड कारोबार ने 9 अरब डॉलर की बिक्री दर्ज की, जिसकी सालाना बिक्री दर 36 अरब डॉलर होती है।

माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला ने कहा, ‘‘हमारे वाणिज्यिक क्लाउड के मजबूत नतीजे खुदरा, वित्तीय सेवाओं और स्वास्थ्य सेवा सहित हर उद्योग की अग्रणी कंपनियों के साथ हमारी बढ़ती भागीदारी को दर्शाते हैं।’’

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के सरफेस लैपटॉप से प्राप्त राजस्व में 39 फीसदी की वृद्धि हुई। क्योंकि इसी तिमाही में कंपनी सरफेस प्रो 6 और सरफेस लैपटॉप 2 के साथ सरफेस स्टूडियो 2 और सरफेस हेडफोन्स लांच किया।

माइक्रोसॉफ्ट के कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य वित्तीय अधिकारी एमी हुड ने कहा, ‘‘हमारे ठोस निष्पादन ने एक और मजबूत तिमाही प्रदान की है, जिसमें हमारे वाणिज्यिक क्लाउड के राजस्व में साल-दर-साल आधार पर 48 फीसदी की वृद्धि हुई, जोकि 9 अरब डॉलर रही।’’

(आईएएनएस)

[@ मां के प्रेमी को ही दिल दे बैठी बेटी लेकिन....]


[@ BCCI ने धवन व स्मृति को किया अर्जुन अवार्ड के लिए नामित]


[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]