businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोका कोला ने 5.1 अरब डॉलर में किया कोस्टा कॉफी का अधिग्रहण

Source : business.khaskhabar.com | Sep 01, 2018 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 coca cola to buy coffee chain costa for 51 bn dollar 338020लंदन।  कोका कोला कंपनी ने शुक्रवार को ब्रिटिश कॉफी शॉप चेन कोस्टा का 5.1 अरब डॉलर में अधिग्रहण किया। डाव जोंस की रिपोर्ट के अनुसार कोका कोला ने शीतल पेय के अतिरिक्त अपने कारोबार का विस्तार करते हुए कोस्टा कॉफी का अधिग्रहण किया है।

यूके के स्टारबक्स कॉरपोरेशन के प्रतिद्वंद्वी कोस्टा की स्थापना 1971 में लंदन में हुई थी। कोस्टा कॉफी का कारोबार 32 देशों में फैला हुआ है और इसके करीब 4,000 स्टोर हैं। कोस्टा ग्रोसरी शॉप और गैस स्टेशन पर भी अपनी कॉफी बेचती है।

समाचार एजेंसी ‘एफे’ के मुताबिक, कोक ने कहा कि इस खरीद से यूरोप के बाजार में उसे कॉफी के कारोबार में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी। कंपनी पहले से ही कॉफी के कुछ उत्पाद बेचती है और जापान में इसका अपना जॉर्जिया ब्रांड है।

कंपनी ने कहा कि वर्ष 2019 की पहली छमाही में सौदा पूरा होने की उम्मीद है।
(आईएएनएस)

[@ स्टेट बैंक ऑफ टमाटर : ग्राहकों को एफडी, लोन, लॉकर की सुविधा]


[@ गजब! शादी के दिन दूल्हे के मन में उठते है ये सवाल]


[@ ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश]