businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सीएनजी, पीएनजी की कीमतों में कटौती

Source : business.khaskhabar.com | Apr 05, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 cng png price cuts in mumbai 436740मुंबई। महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने मुंबई क्षेत्र में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की कीमतों में चार-पांच अप्रैल की आधी रात से कटौती करने का फैसला किया है। यह जानकारी शनिवार को एक अधिकारी ने दी।

सीएनजी की कीमत में दो रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत में एक रुपये प्रति किलोग्राम की कमी होगी। सरकार द्वारा प्राकृतिक गैसों के घरेलू उत्पादन में दी गई छूट के कारण आम लोगों को गैस के दामों में कमी का फायदा होगा।

नई दरों के लागू होने के साथ सीएनजी की कीमतें 47.95 रुपये प्रति किलोग्राम और स्लैब-1 में 29.60 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगी। वहीं पीएनजी के लिए कीमत स्लैब-2 में 35.20 रुपये प्रति किलोग्राम होगी।

एमजीएल द्वारा प्रस्तुत नई कीमतों के साथ अब सीएनजी के प्रयोग से क्रमश: पेट्रोल और डीजल की तुलना में लगभग 55 प्रतिशत और 28 प्रतिशत की बचत होगी। (आईएएनएस)

[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]


[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]