businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सकारात्मक रुझान से मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

Source : business.khaskhabar.com | Mar 29, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 closed stock market with positive trends 376026मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को सकारात्मक रुझान रहने के कारण कारोबार में तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 127.19 अंकों की तेजी के साथ 38,672.91 पर और निफ्टी 53.90 अंकों की तेजी के साथ 11,623.90 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 129.28 अंकों की तेजी के साथ 38,675.00 पर खुला और 127.19 अंकों या 0.33 फीसदी तेजी के साथ 38,672.91 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,748.54 के ऊपरी स्तर और 38,546.68 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 151.41 अंकों की तेजी के साथ 15,479.62 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 109.07 अंकों की तेजी के साथ 15,027.36 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 55.45 अंकों की तेजी के साथ 11,625.45 पर खुला और 53.90 अंकों या 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 11,623.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,630.35 के ऊपरी और 11,570.15 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (2.33 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.10 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.37 फीसदी), ऑटो (1.22 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.86 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.14 फीसदी), यूटीलिटी (0.04 फीसदी) व बैंकिंग (0.04 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई पर कुल 2,987 शेयरों में हुए कारोबार में से 1,547 शेयरों में तेजी दर्ज की गई, जबकि 1,263 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, 177 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बीएसई के तेजी वाले प्रमुख पांच प्रमुख शेयरों में वीईडीएल (3.20 फीसदी), टाटा स्टील (2.73 फीसदी), एमएंडएम (2.27 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.17 फीसदी) और ओएनजीसी (1.66 फीसदी) रहे।

बीएसई के गिरावट वाले प्रमुख पांच प्रमुख शेयरों में इंड्सइंड बैंक (2.08 फीसदी), आईटीसी (1.10 फीसदी), बजाज ऑटो (0.89 फीसदी), एक्सिस बैंक (0.53 फीसदी) और एनटीपीसी (0.37 फीसदी) रहे। (आईएएनएस)

[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]


[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]


[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]