businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

Source : business.khaskhabar.com | Jun 07, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 closed stock market with firmness 386336मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को पूरे सत्र में उतार-चढ़ाव बना रहा, हालांकि कारोबार के आखिर में प्रमुख संवेदी सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 86.18 अंकों यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 39,615.90 पर बंद हुआ।

एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.90 अंकों यानी 0.23 फीसदी की मजबूती के साथ 11,870.65 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के आरंभ में मजबूती के साथ 39,581.77 पर खुला और कारोबारी सत्र के अंत में 86.18 अंकों यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 39,615.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 39,703.10 और निचला स्तर 39,279.47 रहा। पिछले सत्र में सेंसेक्स 39,529.72 पर बंद हुआ था। (आईएएनएस)

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 अंकों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 11,865.20 पर खुला और कारोबार के आखिर में 26.90 अंकों यानी 0.23 फीसदी की मजबूती के साथ 11,870.65 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 11,897.50 के ऊपरी स्तर को छुआ जबकि इसका निचला स्तर 11,769.50 रहा। निफ्टी पिछले सत्र में 11,843.75 पर बंद हुआ था।

बीएसई का मिड-कैप सूचकांक 24.70 अंकों यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 14,906.38 पर बंद हुआ और स्मॉल-कैप सूचकांक 15.60 अंकों यानी 0.11 फीसदी फिसलकर 14,657.09 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के सर्वाधिक तेजी वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (1.90 फीसदी), बजाज फाइनेंस (1.69 फीसदी), एमएंडएम (1.49 फीसदी), एसबीआई (1.36 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.28 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सर्वाधिक गिरावट वाले पांच शेयरों में यसबैंक (2.37 फीसदी), एनटीपीसी (2.22 फीसदी), कोल इंडिया (1.23 फीसदी), सनफार्मा (1.13 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.89 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों के सूचकांकों में से आठ में बढ़त जबकि 11 में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले सेक्टरों में दूरसंचार (0.79 फीसदी), वित्त (0.66 फीसदी), टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु (0.64 फीसदी), बैंक इंडेक्स (0.61 फीसदी) और टेक (0.43 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में युटिलिटी (1.29 फीसदी), पावर (0.75 फीसदी), ऊर्जा (0.57 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.53 फीसदी) और रियल्टी (0.53 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 2,869 प्रतिभूतियों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,143 में तेजी रही और 1,570 में गिरावट दर्ज की गई जबकि 156 में कारोबार के अंत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया।


[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ दुष्कर्म का शिकार होते बचीं फराह ]


[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]