businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सीआईआई-वाट्सएप लघु उद्यमों को प्रशिक्षित करेंगे

Source : business.khaskhabar.com | Oct 31, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 cii joins whatsapp to train smes across india 348990नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) ने छोटे और मध्यम उद्यमों (एसएमईज) को प्रशिक्षण देने के लिए वाट्स एप से हाथ मिलाया है। इसके तहत उन्हें यह प्रशिक्षण दिया जाएगा कि वे किस प्रकार से वाट्सएप बिजनेस एप की मदद से अपने कारोबार को बढ़ा सकते हैं। सोमवार को इसकी घोषणा की गई।

फेसबुक के स्वामित्व वाली वाट्स एप और सीआईआई मिलकर सीआईआई के प्रौद्योगिकी सुविधा केंद्र के माध्यम से भारतीय एसएमईज के बिजनेस संचार को बढ़ाने के लिए काम करेंगे।

इस केंद्र की स्थापना 2016 में की गई थी और इसका लक्ष्य एसएमईज में प्रौद्योगिकी आधारित समाधानों को लेकर जागरूकता बढ़ाना है, ताकि वे और अधिक प्रतिस्पर्धी बन सकें।

सीआईआई के कार्यकारी अध्यक्ष नीरजा भाटिया ने कहा, ‘‘यह केंद्र अपने प्रौद्योगिकी भागीदारों को अपने बाजार का विस्तार करने और देश भर के एसएमई तक अपने उत्पादों और सेवाओं को पहुंचाने का अवसर मुहैया कराएगा।’’

वाट्सएप बिजनेस एप को जनवरी में लांच किया गया है, जिसका लक्ष्य एसएमईज को अपने ग्राहकों तक अधिक प्रभावी ढंग से पहुंचाना है।

दुनिया भर में वाट्सएप बिजनेस एप का 30 लाख से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं।

वाट्सएप के पब्लिक पालिसी मैनेजर बेन सपल ने कहा, ‘‘छोटे व्यापारों को अपने ग्राहकों से कहीं भी कभी भी जुडऩे की जरूरत होती है। वाट्सएप बिजनेस एप से छोटे व्यवसाय बड़ी आसानी से और प्रभावी ढंग से अपने ग्राहकों के साथ जुड़ सकते हैं।’’

(आईएएनएस)

[@ ऐसे मिनटों में हैक कर सकते हैं Wi-Fi का पासवर्ड ]


[@ इन रंगों की कारों पर ज्यादा फिदा होती है लडकियां]


[@ ऐसा भोजन करने से होंगे सभी ग्रह अनुकूल, मिलने लगेगी दौलत]