businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन की ट्रांसियन होल्डिंग्स देश में उतारेगी आईटेल फोन

Source : business.khaskhabar.com | May 16, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 china transsion holdings to enter india with itel phones 37095नई दिल्ली। चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ट्रांसियल होल्डिंग्स ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपने वैश्विक ब्रांड आईटेल फोन उतारने की घोषणा की, जिसकी कीमत 700 रुपये से 7,000 रुपये के बीच होगी।

कंपनी छह मॉडल लांच करेगी। ये हैं स्मार्टसेल्फी आईटेल2180, स्मार्टपॉवर आईटेल5600, स्मार्टसेल्फी आईटेल5231, पॉवरप्रो आईटेल1410, विश आईटेल1508 और कंपनी का लोकप्रिय मॉडल सेल्फीप्रो आईटेल1511।

आईटेल इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘आईटेल ग्रामीण और कस्बाई भारतीय उपभोक्ताओं को डिजिटल मंच प्रदान करेगा और देश के सभी हिस्सों तथा हर तबके के महत्वाकांक्षी भारतीय उपभोक्ताओं को सस्ता और विभिन्न खासियतों से युक्त मोबाइल फोन उपलब्ध कराएगा।’’

आईटेल1511 एक 4जी आधारित स्मार्टफोन है, जो एंड्रॉयड 6.0 मार्श मेलो पर चलता है और इसमें दो सिम कार्ड लगाए जा सकते हैं।

कंपनी के फीचर फोन तीन श्रेणियों में होंगे- स्मार्टसेल्फी, स्मार्टपॉवर और शाइन।

आईटेल भारत में विनिर्माण इकाइयां भी स्थापित करना चाहती है। कंपनी देशभर में 1,000 सेवा केंद्र भी स्थापित करना चाहती है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रथम चरण में कंपनी के फोन उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब, जम्मू एवं कश्मीर, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान और उत्तराखंड में तथा दूसरे चरण में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के आंतरिक इलाकों में उपलब्ध कराए जाएंगे।’’(IANS)