businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन के सॉफ्टवेयर उद्योग की आय 14.7 प्रतिशत बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | July 02, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 china software industry grew by 147 percent 391231बीजिंग। इस साल के पहले पांच महीनों में चीन के सॉफ्टवेयर उद्योग के कारोबार की आय पिछले साल की समान अवधि से 14.7 प्रतिशत बढ़ी है। चीनी सॉफ्टवेयर उद्योग के ढांचे का समायोजन निरंतर चल रहा है और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ रहा है।

चीनी उद्योग और सूचनाकरण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, चीनी सॉफ्टवेयर उद्योग का पैमाना और कारोबार तेज गति से बढ़ रहा है। वर्ष 2018 में चीनी सॉफ्टवेयर उद्योग के कारोबार की कुल आय 63 खरब युवान रही, जो वर्ष 2017 से 14.2 प्रतिशत अधिक थी। इस जनवरी से इस मई तक चीनी सॉफ्टवेयर उद्योग के कारोबार की आय 26 खरब 30 अरब युवान रही, जो गत वर्ष की समान अवधि से 14.7 प्रतिशत बढ़ी। कुल मुनाफा गतवर्ष की समान अवधि से 10.5 प्रतिशत बढ़ा। चीनी सॉफ्टवेयर का निर्यात 18 अरब 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर रहा, जो गतवर्ष की समान अवधि से 5.5 प्रतिशत बढ़ा।

चीनी उद्योग और सूचनाकरण मंत्रालय के सूचनाकरण और सॉफ्टवेयर सेवा विभाग के निदेशक श्ये शोफंग ने बताया कि चीनी सॉफ्टवेयर के तेज विकास से जाहिर है कि वर्तमान चीन में सूचनाकरण का तेज विकास हो रहा है।

 (साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
(आईएएनएस)

[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]


[@ पति को नीरस रंगों में देखकर ऊब चुकीं है ये अभिनेत्री]


[@ BCCI ने धवन व स्मृति को किया अर्जुन अवार्ड के लिए नामित]