businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन 100 औद्योगिक उत्पादों के उत्पादन में विश्व में पहले स्थान पर

Source : business.khaskhabar.com | July 12, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 china produces 100 industrial products in the first place in the world 393039बीजिंग। चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने 10 जुलाई को नए चीन की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के आर्थिक और सामाजिक विकास की उपलब्धियों की तीसरी श्रृंखला की रिपोर्ट जारी की। इसके अनुसार 70 वर्षों तक चीन की औद्योगिक उत्पादन क्षमता तेजी से बढ़ी है।

इस समय चीन में घडिय़ां, साइकिल, सिलाई मशीन, बैटरी, बीयर, फर्नीचर, प्लास्टिक प्रसंस्करण मशीनरी समेत सौ से अधिक प्रकार के औद्योगिक उत्पादों की उत्पादन मात्रा विश्व में पहले स्थान पर है।

रिपोर्ट के अनुसार 70 वर्षों तक चीन का औद्योगिक संवद्र्धित मूल्य वर्ष 1952 के 12 अरब युआन से बढक़र वर्ष 2018 के 305 खरब 16 अरब युआन तक पहुंच गया जो औसत वार्षिक वृद्धि दर 11 प्रतिशत रही।

इसके साथ 2010 तक चीन के विनिर्माण क्षेत्र का संवद्र्धित मूल्य पहली बार अमेरिका से अधिक रहा था, जिससे चीन दुनिया का सबसे बड़ा विनिर्माण देश बन गया।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेेइचिंग)
(आईएएनएस)

[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]


[@ मैंने ‘इश्क गुनाह’ के लिए ऑडिशन दिया: निकी वालिया]


[@ आइये जानते हैं जैकलिन के बारे में कुछ खास]