businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चाइना मोबाइल ने 5जी प्लस योजना को मजबूत किया

Source : business.khaskhabar.com | Mar 20, 2020 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 china mobile strengthens 5g plus plan 434877बीजिंग। चाइना मोबाइल लिमिटेड कंपनी ने वर्ष 2019 का वार्षिक परिणाम सम्मेलन 19 मार्च को आयोजित किया, जिसमें कंपनी के प्रबंधन ने कहा कि चाइना मोबाइल ने व्यापक रूप से '5जी प्लस' योजना को मजबूत किया, 5जी के विकास की शुरुआत बहुत अच्छी है। चाइना मोबाइल के बोर्ड अध्यक्ष यांग चेए ने कहा कि चाइना मोबाइल ने व्यापक रूप से '5जी प्लस' योजना को मजबूत किया। 5जी के विकास की शुरुआत बहुत अच्छी है।

उन्होंने कहा कि भविष्य में कंपनी पूरी कोशिश करके 5जी को आगे बढ़ाएगी। साथ ही कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद चाइना मोबाइल ने वायु संचार नेटवर्क की स्थापना करके विश्व में महामारी की रोकथाम और जनता के लाभ व स्वस्थ और आर्थिक पुनरुत्थान के लिए एक विशेष चैनल भी स्थापित की है।

महामारी के कुप्रभाव से चाइना मोबाइल का यह सम्मेलन फोन वार्ता के माध्यम से आयोजित किया गया। सम्मेलन में कहा गया है कि वर्ष 2019 में चाइना मोबाइल की वार्षिक आय 7 खरब 45 अरब 90 करोड़ आरएमबी तक पहुंची। जो वर्ष 2018 से 1.2 प्रतिशत से अधिक रही। उनमें दूरसंचार सेवा की आय 6 खरब 74 अरब 40 करोड़ युआन तक पहुंची। जो वर्ष 2018 से 0.5 प्रतिशत अधिक रही।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)  (आईएएनएस)

[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ टेलीविजन की इस अभिनेत्री को हुई 2 साल की सजा ]


[@ पिता ही निकला बेटी का कातिल, बदनामी के डर से...]