businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सीएट का मुनाफा 4346 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | July 21, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ceat profit up 4346 percent 328215नई दिल्ली। आरपीजी समूह की टायर निर्माता कंपनी सीएट के मुनाफे में 30 जून को खत्म तिमाही में भारी-भरकम तेजी दर्ज की गई है और यह 4,346 फीसदी बढक़र 72 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1.6 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने जारी एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसका राजस्व 17 फीसदी बढक़र 1,706.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में यह 1,459.7 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी के एबिट्डा (कर, वेतन व अन्य देनदारियां चुकाने से पहले का मुनाफा) में भी भारी तेजी दर्ज की गई और 175.8 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 54.1 करोड़ रुपये रही।
 
कंपनी के प्रबंध निदेशक अनंत गोयनका ने कहा, ‘‘वाणिज्यिक वाहन खंड में आई तेजी के कारण सभी खंडों की बिक्री में तेजी आई है। उद्योग अब जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के असरसे उबर चुका है, जिसके कारण वित्त वर्ष 2016-17 की पहली दो तिमाहियों में कारोबार में मंदी आ गई थी।’’(आईएएनएस)

[@ B. Spl: तो ये है किशोर कुमार के गीत ‘पांच रूपइया बारह...’ का राज]


[@ इंटरनेट के अलावा Wi Fiके ये 6 काम जान चौंक जाएंगे]


[@ बच्चे से झूठ बोलते वक्त आप सावधान रहिएगा!]