businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जियो में फेसबुक की हिस्सेदारी अधिग्रहण के लिए सीसीआई की मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 25, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 cci nod for facebook stake acquisition in jio platforms 444104नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने फेसबुक के जाधू होल्डिंग एलएलसी द्वारा जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 फीसदी की हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। सीसीआई ने एक ट्वीट में कहा, "सीसीआई इंडिया ने जाधू होल्डिंग एलएलसी द्वारा जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 फीसदी की हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।"

फेसबुक ने अप्रैल में 5.7 अरब डॉलर में जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी। अमेरिकी सोशल नेटवर्किं ग कंपनी ने निवेश के लिए अलग इकाई जाधू होल्डिंग्स एलएलसी का गठन किया है। इस सौदे के बाद फेसबुक जियो का सबसे बड़ा शेयरधारक बन जाएगा।

उल्लेखनीय है कि महज दो महीने में जियो प्लेटफॉर्म्स में 1,15,693.95 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। यह निवेश फेसबुक, सिल्वर लेक पार्टनर्स, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबाडाला, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, टीपीजी और एल. कॉटन जैसी कंपनियों ने किया है। जियो ने विभिन्न सौदों के तहत इन वैश्विक कंपनियों को अपनी कुल 24.70 फीसदी हिस्सेदारी बेची है।

इसके साथ ही पिछले हफ्ते ही सऊदी अरब पब्लिक इंवेस्टमेंट फंड (पीआईएफ) ने 2.32 फीसदी की हिस्सेदारी के लिए जियो प्लेटफॉर्म्स में 11,367 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है, जो कि भारत में सऊदी अरब का आज तक का सबसे बड़ा निवेश है।

पिछले दिनों से जारी कई कंपनियों द्वारा 1.15 लाख करोड़ से अधिक के निवेश के बाद रिलांयस इंडस्ट्रीज की जियो प्लेटफॉर्म वैश्विक तौर पर निरंतर सबसे अधिक निवेश प्राप्त करने वाली कंपनी बन गई है। (आईएएनएस)

[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]


[@ विदेशी गायिका ने किया शाहरूख के बारे में यह खुलासा]


[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]