businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जोरदार मांग से रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा इलायची का भाव

Source : business.khaskhabar.com | May 04, 2019 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 cardamom reaching record height with strong demand 381480नई दिल्ली। छोटी इलायची की घरेलू मांग में जोरदार तेजी आने से शुक्रवार को वायदा बाजार में इसकी कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर चली गई। एमसीएक्स पर इलायची के मई अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले चार फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वायदा बाजार में इलायची में 23 अप्रैल के बाद से लगातार तेजी बनी हुई है।

घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर इलायची के मई अनुबंध का भाव पिछले सत्र के मुकाबले 81.50 रुपये यानी चार फीसदी की तेजी के साथ 2,120.60 रुपये प्रतिकिलोग्राम तक चला गया।

एमसीएक्स पर इलायची के अन्य सौदों में भी तेजी दर्ज की गई। इलायची के जून अनुबंध का भाव 76.70 रुपये यानी चार फीसदी की तेजी के साथ 1,996.30 रुपये प्रति किलोग्राम तक चला गया।

कारोबारी सूत्रों के अनुसार, इन दिनों इलायची की हाजिर मांग जोरदार है जबकि आपूर्ति कमजोर है इसलिए कीमतों में तेजी देखी जा रही है।

भारत में इलायजी का सबसे ज्यादा उत्पादन केरल में होता है, उसके बाद कर्नाटक और तमिलनाडु में इलायची का उत्पादन होता है।
(आईएएनएस)

[@ 5टिप्स:हेल्दी रखे,फ्रेश फील कराये ग्रीन कलर]


[@ भटकती आत्मा के साए में घिर गईं अंगूरी भाभी, ठकुराइन की आत्मा...]


[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]