businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

केनरा बैंक को चौथी तिमाही में 552 करोड़ रुपये का निवल घाटा

Source : business.khaskhabar.com | May 11, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 canara bank posts rs 552 crore loss in q4 382550बेंगलुरू। केनरा बैंक ने शुक्रवार को कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में उसका निवल घाटा 522 करोड़ रुपये रहा जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के घाटे 4,860 करोड़ रुपये से कम है।

बैंक को इससे पहले तीसरी तिमाही में 318 करोड़ रुपये का निवल लाभ हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के पास रेग्यूलेटरी फाइलिंग में बैंक ने कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आय पिछले साल की समान अवधि से 21 फीसदी बढक़र 14,000 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, पिछली तिमाही के मुकाबले बैंक की कुल आय में 3.6 फीसदी की वृद्धि हुई।

बैंक ने कहा, ‘‘आलोच्य तिमाही में ब्याज से प्राप्त आय पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 18.7 फीसदी बढक़र 12,139 करोड़ रुपये हो गई।’’

(आईएएनएस)

[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]


[@ मुंह की स्वच्छता जरूरी वरना नतीजे घातक... ]


[@ जेनिफर बोली, बुरा सपना था हाईस्कूल]