businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

केनरा बैंक का मुनाफा 152 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 29, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 canara bank net profit rises 152 percent in q3 365954बेंगलुरू। सरकारी बैंक केनरा बैंक के मुनाफे में वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में 152 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जोकि 318 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसके एक साल पहले की समान तिमाही में यह 126 करोड़ रुपये था। बैंक ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय फाइलिंग में बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी ब्याज आय में साल-दर-साल आधार पर 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि 12,189 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 10,775 करोड़ रुपये थी।

क्रमिक आधार पर, कंपनी के मुनाफे में 6 फीसदी की वृद्धि हुई, जोकि पिछली तिमाही में 300 करोड़ रुपये था, जबकि ब्याज आय में 9.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि पिछली तिमाही में 11,124 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने फाइलिंग में कहा, ‘‘समीक्षाधीन अवधि में परिचालन मुनाफे में हालांकि साल-दर-साल आधार पर 16.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जोकि 2,357 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,831 करोड़ रुपये था, जबकि क्रमिक आधार पर इसमें 1.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि पिछली तिमाही में 2,327 करोड़ रुपये था।’’

(आईएएनएस)

[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]


[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]


[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]