businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कैमरा केंद्रित नूबिया जेड11 मिनी एस लांच

Source : business.khaskhabar.com | Mar 21, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 camera centric nubia z11 mini s smartphone now in india 186827नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता नूबिया ने सोमवार को भारतीय बाजार में जेड11 मिनी एस स्मार्टफोन को लांच किया जो खासतौर से फोटोग्राफी के शौकीनों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें डिवाइस में नियोविजन 6.0 है जो डीएसएलआर की तरह की फोटोग्राफी प्रणाली है।

इस फोन की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। नूबिया जेड11 मिनी एस अमेजन पर 21 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

नूबिया इंडिया के विपणन निदेशक धीरज कुकरेजा ने एक बयान में कहा, ‘‘जेड11 मिनी एस कैमरा फोन में सबसे आगे है। हमने बहुत सावधानीपूर्वक इस डिवाइस को बनाया है और आधुनिक ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार हैं।’’

जेड11 मिनीएस में 23 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा है जिसके साथ सोनी आईएमएक्स318 एक्समोर आरएस सेंसर है और इसका अपरचर एफ2.0 है।

वहीं, इसका अगला कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जिसके साथ सोनी का आईएमएक्स 258 सीमोस सेंसर है। इसमें 5 पीस लेंस एफ 2.0 अपरचर और 80 डिग्री वाइड एंगल की सुविधा है जो स्किन रीटचिंग फीचर से लैस है।

इसकी स्क्रीन 5.2 इंच की फुल एचडी क्षमता वाली है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 एमएसएम8953 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।(आईएएनएस)

[@ ये है इंडिया के सबसे रोमांटिक बीच रिसोर्ट]


[@ ये चीजें दान देने से चमक सकती है किस्मत]


[@ बच्चों को नजर से बचाने के लिए करें ये उपाय]