businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मंत्रिमंडल ने दी भारत-स्विटजरलैंड हवाई सेवा करार को मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 25, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 cabinet okays protocol to amend india switzerland asa 420716नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को भारत और स्विट्जरलैंड के बीच हवाई सेवा करार (एएसए) में संशोधन के लिए संधि-पत्र पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्विट्जरलैंड संघीय परिषद और भारत सरकार के बीच हवाई सेवा समझौते में संशोधन और स्विट्जरलैंड के साथ राजनयिक टिप्पणियों के आदान-प्रदान के लिए संधि-पत्र पर हस्ताक्षर को मंजूरी प्रदान की।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इससे हवाई सेवा समझौते में संशोधन अनुच्छेद 17 के तहत लागू होगा।

भारत और स्विट्जरलैंड के बीच हवाई सेवा समझौते में संशोधन से नागरिक उड्डयन क्षेत्र में विकास होगा और इससे बेहतर और निर्बाध कनेक्टिविटी के लिए उपयुक्त वातावरण बनेगा।

बयान के अनुसार, इससे दोनों देशों के वायुयानों की सुरक्षा व संरक्षा सुनिश्चित होगी और उन्हें व्यावसायिक अवसर मिलेंगे। (आईएएनएस)

[@ कप्तान कोहली ने कहा, वे जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते...]


[@ नशीली चाय पिलाकर नाबालिग नौकरानी से दुष्कर्म ]


[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]