businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकार ने 6268 करोड़ रुपये चीनी निर्यात सब्सिडी को दी मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 29, 2019 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 cabinet approves rs 6268 cr sugar export subsidy 401021नई दिल्ली। आर्थिक मामलों के मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने बुधवार को आगामी चीनी वर्ष 2019-20 (अक्टूबर-सितंबर) के लिए चीनी मिलों को 10,448 रुपये प्रति टन की दर से चीनी निर्यात सब्सिडी प्रदान करने को मंजूरी दी। चीनी मिलों को दी जाने वाली इस निर्यात सब्सिडी पर सरकार का कुल खर्च 6,268 रुपये आएगा।

केंद्र सरकार ने अधिकतम स्वीकृत निर्यात परिमाण (एमएईक्य) के तहत चीनी उत्पादन एवं विपणन वर्ष 2019-20 में 60 लाख टन चीनी निर्यात पर सब्सिडी देने का एलान किया है। चीनी के इस परिमाण पर विपणन लागत जिसमें चीनी का रखरखाव, अपग्रेडिंग और अन्य प्रोसेसिंग लागत के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय व देसी परिवहन एवं भाड़ा पर होने वाला खर्च शामिल होगा।
(आईएएनएस)

[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]


[@ सोना जीत सायना बोलीं- मैं आधे घंटे भी नहीं सो पाई, क्योंकि पापा...]