businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

BSNL 50 हजार 4जी लाइन यंत्रों के लिए नवंबर में निविदा जारी करेगा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 23, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bsnl to float tender for 50k 4g line equipments by nov end 414880नई दिल्ली। सरकारी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) 50,000 न्यू लाइनों के लिए नवंबर के अंत तक 4जी निविदा जारी करेगा। सूत्रों ने कहा कि बीएसएनएल 50,000 साइटों पर 4जी विस्तार के लिए नवंबर अंत तक एक निविदा जारी करेगा। कैबिनेट ने अक्टूबर में बीएसएनएल के पुनरुत्थान को मंजूरी दी है। सूत्र ने कहा कि अगर दिसंबर अंत तक यह स्पेक्ट्रम प्राप्त कर लेता है तो इससे जून 2020 तक सेवा शुरू कर देने का लक्ष्य है।

सरकार की टर्नअराउंड योजना में बीएसएनएल/ एमटीएनएल को 2016 की कीमतों पर 4-पीढ़ी या 4जी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम का आवंटन शामिल किया गया है, जिसकी कीमत सरकार द्वारा वहन की जानी है।

इससे पहले बीएसएनएल के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर पी.के. पुरवार ने आईएएनएस से कहा था, "हम इस साल के अंत तक 4जी स्पेक्ट्रम की उम्मीद करते हैं। हम अगले महीने 50,000 ई-नोड्स क्षमता की निविदा जारी करेंगे।"

पुरवार ने कहा था, "18 महीनों में 100,000 4जी साइटें ऑपरेशनल हो जानी चाहिए।" (आईएएनएस)

[@ मशहूर अभिनेत्री वेश्यावृति में लिप्त..ऐसे फंसाती थी पुरूषों को]


[@ ICC वनडे रैंकिंग : टीम इंडिया को पछाडक़र शीर्ष पर आया यह देश]


[@ महिला के शरीर में बनती है शराब,बिना पिए ही..]