businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बीएसएनएल ने चीन सीमा पर मोबाइल टॉवर लगाने के लिए सर्वेक्षण शुरू किया

Source : business.khaskhabar.com | Feb 16, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bsnl starts survey for installation of mobile towers along india china border 369159गुवाहाटी। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अरुणाचल प्रदेश में उच्च संवेदनशील भारत-चीन सीमा पर मोबाइल टॉवरों को लगाने के लिए सर्वेक्षण का काम शुरू कर दिया है।

इन मोबाइल टॉवरों की स्थापना के बाद इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

बीएसएनएल के असम सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) संदीप गोविल ने शुक्रवार को यहां एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी और कहा कि दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने भारत-चीन सीमा पर 2,000 मोबाइल टॉवर लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

फिलहाल अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर कोई भी मोबाइल टॉवर नहीं है, जिसके कारणों में दुर्गम इलाके का होना भी है। इससे सुरक्षा कर्मियों को सीमा पर कड़ी निगरानी की व्यवस्था में दिक्कत आती है।

गोविल ने कहा कि बीएसएनएल असम में 4जी सेवाएं शुरू करने के लिए 200 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है, जो इस साल मार्च से उपलब्ध होगा।

गोविल ने कहा, ‘‘कोलकाता बंदरगाह पर सभी उपकरण पहुंच चुके हैं और महीने के अंत तक हमारे पास पहुंच जाएंगे। 4जी विस्तार योजना के तहत कुल 3,500 बेस ट्रांसीवर स्टेशंस (बीटीएस) जोड़े जाएंगे। 4जी सेवाएं लांच होने के बाद ग्राहकों के लिए रोजाना 23 टीबी डेटा इस्तेमाल करने की सीमा निर्धारित की जाएगी।’’

(आईएएनएस)

[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]


[@ लडकियों से बोला टीचर-प्रेम के बिना संगीत नहीं...आ गई शामत]


[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]