businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बीएसएनएल ने वीआरएस योजना पेश की

Source : business.khaskhabar.com | Nov 07, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bsnl notifies vrs scheme open till dec 3 412470नई दिल्ली। सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार नगर लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) पेश की है। बीएसएनएल ने अपने सर्कल प्रमुखों को सभी अधिकारियों तक इस स्कीम को पहुंचाने के लिए कहा है। कंपनी ने अपने सर्कल प्रमुखों से बातचीत में कहा, "केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय के अनुपालन में और दूरसंचार विभाग (डीओटी) द्वारा अवगत कराया गया है कि बीएसएनएल स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना-2019 सभी अधिकारियों को प्रसारित की जा रही है। कर्मचारियों को विकल्प के रूप इस स्कीम को चुनने के लिए आमंत्रित किया गया है।"

बीएसएनएल ने कहा, "स्कीम के तहत स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पाने के विकल्प चार नवंबर से तीन दिसंबर तक खुले रहेंगे और इस योजना के तहत स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की प्रभावी तिथि 31 जनवरी, 2020 होगी।"

बीएसएनएल ने अपने सर्कल अधिकारियों को इस योजना का प्रचार करने का निर्देश दिया है, ताकि भारी संख्या में कर्मचारी सेवानिवृत्ति का विकल्प चुनकर कंपनी में निर्धारित समय सीमा के अंदर इस स्कीम का लाभ उठा सकें।

सभी सर्कल को ओपन हाउस सेशन आयोजित करने हैं, ताकि कर्मचारियों को इस योजना के बारे में अधिकतम जानकारी प्रदान की जा सके। माना जा रहा है कि इससे वेअपने रिटायरमेंट के निर्णय के बारे में गंभीरता से सोच सकेंगे।

इसके अलावा स्कीम की मुख्य विशेषताओं को उजागर करने के लिए बिलबोर्ड की भी व्यवस्था की जानी है।

दरअसल, दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हाल ही में बीएसएनएल से वीआरएस पर अपने कर्मचारियों के साथ एक संवाद शुरू करने के लिए कहा था। उन्होंने बेहतर प्रतिक्रिया के लिए इसे अच्छी तरह से पेश करने का सुझाव भी दिया था।

उच्च पदस्थ सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, "बीएसएनएल का पुनरुद्धार वीआरएस के सफल क्रियान्वयन पर निर्भर करता है। अगर इसके पुनरुद्धार की योजना सही मायने में लागू नहीं हुई तो जवाबदेही शीर्ष से तय की जाएगी।"

वीआरएस के तहत, 53.5 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियों को उनके वेतन का 125 फीसदी मिलेगा, जो वे अपनी सेवा की शेष अवधि में कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा 50 से 53.5 साल के आयु वाले कर्मचारियों को उनके उतने वेतन का 80 से 100 फीसदी तक भुगतान किया जाएगा, जिसे वह अपनी सर्विस की शेष अवधि में हासिल कर सकते हैं। वीआरएस का चयन करने पर 55 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियों की पेंशन तभी शुरू की जाएगी जब वे 60 साल पूरा कर लेंगे। (आईएएनएस)

[@ नशीली चाय पिलाकर नाबालिग नौकरानी से दुष्कर्म ]


[@ जेनिफर एनिस्टन नहीं रखती इसमें दिलचस्पी]


[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]