businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ब्रिटानिया का मुनाफा 2.5 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | May 26, 2017 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 britannia profits up 25 percent 218522मुंबई। नोटबंदी के बाद मांग में आई कमी के बावजूद एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही के दौरान मुनाफे में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है और यह 196.73 करोड़ रुपये रही।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की आय 6.98 फीसदी बढक़र 2,193.63 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही के दौरान यह 2,050.48 करोड़ रुपये थी।

वहीं, पूर्ण वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी के मुनाफे में 10.53 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 843.69 करोड़ रुपये रही। वहीं, कंपनी की आय में 9.27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 8,829.17 करोड़ रुपये रही।

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक वरुण बेरी ने एक बयान में कहा, ‘‘नोटबंदी के बाद मांग में कमी के परिदृश्य और बाजार में चुनौतीपूर्ण वातावरण के बावजूद यह हमारे लिए अच्छी तिमाही रही है। हमें उम्मीद है कि बजट में सरकार द्वारा घोषित उपायों और इस वर्ष औसत से अधिक मॉनसून के पूर्वानुमान के कारण अगले तीन से छह महीनों में स्थितियां धीरे-धीरे सुधरेगी।’’

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की समेकित आधार पर मुनाफे में 5.92 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 210.76 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही के दौरान यह 2,225.18 करोड़ रुपये थी। (आईएएनएस)


[@ बेंटले की स्पोर्टस कार से भी तेज है इस कार की स्पीड, देखना चाहेंगे ...]


[@ न करें दूसरों की इन चीजों का इस्तेमाल, मिलता है दुर्भाग्य और आर्थिक परेशानी ]


[@ अनाथ और गरीब बच्चों के मन की मुराद पूरी कर रहा है साई सौभाग्य मंदिर]