businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डीजल, पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि पर लगा ब्रेक

Source : business.khaskhabar.com | Jan 23, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 brake on prices rise diesel petrol 364862नई दिल्ली। डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि पर एक बार फिर ब्रेक लग गया है। लगातार 13 दिनों की वृद्धि के बाद बुधवार को डीजल के दाम बढ़ोतरी का सिलसिला थम गया। पेट्रोल की कीमतों पर लगातार छह दिनों की वृद्धि के बाद स्थिरता आई है।

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बुधवार को पेट्रोल के भाव क्रमश: 71.27 रुपये, 73.36 रुपये, 76.90 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहे। चारों महानगरों में डीजल की कीमतें भी पूवर्वत क्रमश: 65.90 रुपये, 67.68 रुपये, 69.01 रुपये और 69.62 रुपये प्रति लीटर बनी रहीं।

तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के भाव में 13 पैसे जबकि चेन्नई में 14 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की थी और डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 19 पैसे और जबकि मुंबई में 20 पैसे और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए थे।

(आईएएनएस)

[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]


[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]


[@ नेमार ने कहा, 17 मई को मेरा आखिरी मेडिकल टेस्ट है और...]