businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल की महंगाई पर लगा ब्रेक, डीजल के दाम में बढ़ोतरी 18वें दिन जारी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 24, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 brake on petrol inflation diesel price hike continues on 18th day 444051नई दिल्ली। पेट्रोल की महंगाई पर बुधवार को आखिरकार ब्रेक लग गया, लेकिन डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला 18वें दिन जारी रहा। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल पहली बार पेट्रोल से महंगा बिकने लगा है। दिल्ली में पेट्रोल का भाव बुधवार को 79.76 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा, लेकिन डीजल का भाव बढ़कर 79.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पेट्रोल के मुकाबले डीजल 12 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।

तेल विपणन कंपनियों बुधवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं है, जबकि इससे पहले 17 दिनों तक पेट्रोल के दाम में रोजाना बढ़ोतरी की गई। हालांकि डीजल के दाम में लगातार 18वें दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। डीजल की कीमत चारों महानगरों में क्रमश: 48 पैसे, 43 पैसे, 46 पैसे और 40 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बिना किसी बदलाव के क्रमश: 79.76 रुपये, 81.45 रुपये, 86.54 रुपये और 83.04 रुपये प्रति लीटर बनी रही। लेकिन डीजल का भाव चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 79.88 रुपयेए 75.06 रुपयेए 78.22 रुपये ओैर 77.17 रुपये प्रति लीटर हो गया है। (आईएएनएस)

[@ अखरोट है सेहत के लिए फायदेमंद]


[@ IPL में ऐसा करने वाले 5वें गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, देखें...]


[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]