businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डीजल के दाम में वृद्धि पर 2 दिन बाद फिर लगा ब्रेक

Source : business.khaskhabar.com | July 27, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 brake again after 2 days due to increase in diesel price 447093नई दिल्ली। डीजल के दाम में लगातार दो दिनों से हो रही बढ़ोतरी पर सोमवार को ब्रेक लग गया। पेट्रोल की कीमत में भी लगातार 28वें दिन स्थिरता बनी रही। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में भी नरमी बनी हुई थी। बीते दो दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 81.94 रुपये, 77.04 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है। चारों महानगरों में पेट्रोल का दाम भी लगातार 28वें दिन बिना किसी बदलाव के क्रमश: 80.43 रुपये, 82.10 रुपये, 87.19 रुपये और 83.63 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है।

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के मुकाबले डीजल 1.51 रुपये लीटर ऊंचे भाव पर मिल रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के सितंबर वायदा अनुबंध में सोमवार को पिछले सत्र से महज 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 43.67 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के सितंबर डिलीवरी वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 0.14 फीसदी की कमजोरी के साथ 41.23 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। (आईएएनएस)

[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]


[@ दुष्कर्म का शिकार होते बचीं फराह ]


[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]