businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बीएमडब्ल्यू 2021 तक लेकर आएगी इलेक्ट्रिक कार

Source : business.khaskhabar.com | Oct 10, 2019 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 bmw will bring electric car by 2021 408198सैन फ्रांसिस्को। लग्जरी कारें बनाने वाली जर्मनी की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी बीएमडब्ल्यू 2021 तक एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी अपनी 1 सीरीज की हैचबैक बीएमडब्ल्यू आई-1 इलेक्ट्रिक कार बाजार में उतारेगी।

ऑटो एक्सप्रेस यूके की रिपोर्ट में बताया गया, "आई-1 एक शुरुआती वर्ग (एंट्री लेवल) कार होगी, जो पारंपरिक गैसोलीन कार की तरह दिखाई देगी। बीएमडब्ल्यू की ओर से आई-1 को जल्द से जल्द 2021 में लॉन्च किए जाने की संभावना है।"

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने कहा कि वह इस मामले में लचीला रुख अपनाए हुई है कि वह किन मॉडलों को इलेक्ट्रिक के तौर पर आगे बढ़ा सकती है।

ऑटो निर्माता की रणनीति पारंपरिक रूप से संचालित अपने समकक्षों के समान इलेक्ट्रिक कारों की अपनी श्रेणी को मजबूत करना है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक-1 सीरीज को ब्राइट बॉडीवर्क और एक आकर्षक फ्रंट ग्रिल के साथ पेश किया जाएगा। (आईएएनएस)

[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ मशहूर अभिनेत्री वेश्यावृति में लिप्त..ऐसे फंसाती थी पुरूषों को]


[@ ब्वॉयफ्रेंड के लिए क्या बोल गई ये हसीना]