businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बायोकॉन का मुनाफा 48 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | July 28, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 biocon net up 48 percent in q1 329811बेंगलुरू। देश की प्रमुख बॉयोटेक्नॉलजी कंपनी बायोकॉन लि. ने वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 48 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जोकि 120 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 81 करोड़ रुपये थी।

क्रमिक आधार पर कंपनी के मुनाफे में 8.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 130 करोड़ रुपये था।

बायोकॉन ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज में नियामकीय फाइलिंग में कहा, ‘‘समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन राजस्व में वार्षिक आधार पर 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जोकि 1,124 करोड़ रुपये रही। जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 934 करोड़ रुपये थी। लेकिन क्रमिक आधार पर पिछली तिमाही की तुलना में यह 3.9 फीसदी घटी है, जोकि 1,170 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी।’’

एकल आधार पर, कंपनी की आय में साल-दर-साल आधार पर 318 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 230 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 219 करोड़ रुपये थी। वहीं क्रमिक आधार पर पिछली तिमाही में यह 72 करोड़ रुपये थी।
(आईएएनएस)

[@ ये है सबसे डरावनी जेल, जहां थर-थर कांपते थे कैदी!]


[@ छोटी उम्र में शुरू करना है बिजनेस...तो ध्यान रखें!]


[@ यहां गोरा बच्चा जन्मा तो मरना तय, जानिए क्यों?]