businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बिगेस्ट रीकॉल:टोयोटा के 65.8 लाख वाहनों की वापसी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 09, 2014 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 biggest recall in automotive industry toyota to recall 658 lac vehicles

बेगलुरू। भारत और जापान का संयुक्त उद्यम टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बुधवार को कहा कि यह बहुउपयोगी वाहन इनोवा की फरवरी 2005 से दिसंबर 2008 के बीच निर्मित इकाइयों को वापस बुलाएगी। कंपनी के मुताबिक, वाहन के स्टीयरिंग में लगे सर्पिल केबल में कुछ समस्या आने के कारण वाहनों को वापस बुलाया (रीकाल किया) जा रहा है।

कंपनी के एक बयान में कहा गया, "इस समस्या से ग्राहक को समस्या की पूर्व चेतावनी देने वाले एयरबैग चेतावनी लैंप में लगातार प्रकाश रहता है। इसके अतिरिक्त चालक का एयरबैग निष्क्रय भी हो सकता है।" बयान में कहा गया, "इस समय टोयोटा आवश्यक प्रतिस्थापन (रिप्लेसमेंट) हिस्से हासिल करने पर काम कर रही है।

प्रतिस्थापन के हिस्से मिल जाने के बाद आधिकारिक टोयोटा डीलर ग्राहकों से संपर्क करेंगे।" कंपनी ने बताया कि इसकी मरम्मत लगभग एक घंटे में हो जाने की उम्मीद है। यह रीकॉल कंपनी के वैश्विक प्रयोग का हिस्सा है। कंपनी ने 65.8 लाख वाहनों की मरम्मत की योजना बनाई है। यह वैश्विक वाहन उद्योग का अब तक का सबसे बडा रीकॉल होगा।