businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 3934 अंक लुढ़का, 7610 पर आया निफ्टी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 23, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 biggest drop in sensex history 3934 points 435173मुंबई। कोरोना के कहर से घरेलू शेयर बाजार में मचे कोहराम के बीच सेंसेक्स 3934 अंकों से ज्यादा टूट कर बंद हुआ और निफ्टी भी लुढ़ककर 7610 पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स के इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले 13 मार्च को भी बाजार में 3389 पॉइंट की गिरावट आई थी।
पूर्वाहन 11.54 बजे सेंसेक्स 3,441.68 अंकों यानी 11.50 फीसदी की गिरावट के साथ 26,474.28 पर जबकि निफ्टी 971.95 अंकों यानी 11.11 फीसदी की गिरावट के साथ 7,773.50 पर बना हुआ था। सुबह 9.39 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 2,781.99 अंक यानी 9.30 फीसदी की गिरावट के साथ 27,133.97 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी पिछले सत्र से 745.10 अंकों यानी 8.52 फीसदी की गिरावट के साथ 8,000.35 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इससे पहले कमजोरी के साथ 27,608.80 पर खुला और 27,900.83 तक चढ़ने के बाद फिसलकर 27,132.28 पर आ गया।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 7,945.70 पर खुला और 8,159.25 तक चढ़ने के बाद लुढ़ककर 7,941.65 पर आ गया।

कोरोना के कहर से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, जिसके चलते बाजार में निराशा का माहौल बना हुआ है बिकवाली का भारी दबाव बना हुआ है।

[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ प्राकृतिक टिप्स से पाएं कुदरती काले बाल]


[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]