businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारती एयरटेल का मुनाफा 78 फीसदी गिरा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 25, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 bharti airtel q4 net profit slumps 78 percent 309363नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी जनवरी-मार्च तिमाही में भारती एयरटेल के मुनाफे में 77.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने एक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी ने कुल 83 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में कंपनी ने कुल 373 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में कंपनी का राजस्व 10.5 फीसदी घटकर 19,634 करोड़ रुपये रहा, जोकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 21,935 करोड़ रुपये था। कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि समीक्षाधीन तिमाही में मोबाइल डेटा की खपत में छह गुना वृद्धि देखी गई और 1,540 अरब एमबी रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 225 अरब एमबी थी।

इस दौरान मोबाइल ब्रॉडबैंड के ग्राहकों की संख्या में 79.3 फीसदी की वृद्धि देखी गई और यह 7.66 करोड़ रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 4.27 करोड़ थी। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी भारत और दक्षिण एशिया गोपाल विट्टल ने कहा, दूरसंचार उद्योग में लागत से कम कमाई जारी है। कृत्रिम रूप से मूल्य को दबाया गया है। इस तिमाही भी उद्योग के राजस्व पर प्रतिकूल प्रभाव क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल दर में कम हो गई। एयरटेल ने इस तिमाही में भी अपनी नेतृत्व स्थिति को मजबूत करना जारी रखा।

[@ तलवे रग़डने से दमकता है चेहरा, जानिए कैसे... ]


[@ कहीं भी योग करने लगती है ये लडकी..]


[@ पिज्जा के साथ सफेद प्लास्टिक का टुकडा क्यों!]