businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमेजन पर बिक रहीं ‘भैंस की आंख’ चप्पलें

Source : business.khaskhabar.com | Jun 07, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bhains ki ankh footwear brand on amazon keeps users guessing 386235नई दिल्ली। एक भारतीय कंपनी ने अपने ब्रांड का नाम ‘भैंस की आंख’ रखा है, जिसका आशय आश्चर्य या झटका लगने से है।

इन चप्पलों की बिक्री अमेजन इंडिया पर हो रही है और कंपनी के एप में भैंस लिखकर सर्च करने से भैंस की आंख चप्पलें दिखने लगती हैं। कंपनी इन चप्पलों के अलावा भी कई और उत्पाद बनाती है।

इन चप्पलों की बाजिब कीमत रखी गई है और कई यूजर्स ने इनकी प्रशंसा भी की है।

अमेजन पर इन उत्पादों के बारे में कंपनी ने लिखा है, ‘‘लंबे समय तक काम के थकान के बाद हमारी चप्पलों को पहन कर आप आराम महसूस करेंगे। क्या आप गर्म, नरम, मुलायम और आरामदायक चप्पलें खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए है।’’

अमेजन पर ना सिर्फ ‘भैंस की आंख’ जैसे अपारंपरिक नाम केे ब्रांड्स हैं। बल्कि आप ‘ड्रंकेन वुमेंस स्लिप ऑन कारपेट स्लिपर्स’ या ‘ड्रंकेन वुमेंस स्ट्रिप्ड बोनॉट विंटर कारपेट स्लिपर्स’ भी पा सकते हैं, जिनका निर्माण ‘ड्रंकेन’ नाम की ब्रांड करती है।
(आईएएनएस)

[@ महज 32 इंच का है ये लडका, लेकिन सपना है...]


[@ 35 साल की मैरी कॉम ने अब तक हासिल की ये उपलब्धियाँ....]


[@ हू-ब-हू मधुबाला जैसे लग रही है ये टीवी अभिनेत्री]