businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीनी उत्पादन 350-355 लाख टन होने की उम्मीद : इस्मा

Source : business.khaskhabar.com | July 17, 2018 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 better sugar output likely this year isma 327356नई दिल्ली। घरेलू चीनी उद्योग ने देशभर में गन्ने की फसल के अपने हालिया सर्वेक्षण के आधार पर अगले सीजन 2018-19 (अक्टूबर-सिंतबर) में 350 से 355 लाख टन चीनी का उत्पादन होने का अनुमान लगाया है, जोकि चालू सीजन के मुकाबले 28 से 33 लाख टन अधिक है।

इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) की ओर से सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, देशभर में गन्ने का रकबा 54.35 लाख हेक्टयर है। इस्मा ने कहा, ‘‘जून के आखिर में उपग्रह से मिली जानकारी के अनुसार, देशभर में गन्ने का रकबा करीब 54.35 लाख हेक्टेयर है, जोकि पिछले साल के 50.42 लाख हेक्टेयर से करीब आठ फीसदी ज्यादा है। चीनी वर्ष 2013-14 और 2014-15 में भी तकरीबन इतना ही गन्ने का रकबा था, जोकि 54 लाख हेक्टेयर से थोड़ा ही कम था।’’

उत्तर प्रदेश में गन्ने का रकबा 2018-19 में 23.4 लाख हेक्टेयर होने का आकलन किया गया है, जबकि पिछले साल प्रदेश में गन्ने का रकबा 23.3 लाख हेक्टेयर था। रकबा बढऩे से प्रदेश में चीनी का उत्पादन 130-135 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि चालू सत्र में उत्तर प्रदेश में चीनी का उत्पादन 120.5 लाख टन रहने का अनुमान है।

देश के दूसरे सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में गन्ने का रकबा 2017-18 के 9.15 लाख हेक्टेयर से बढक़र 2018-19 में 11.42 लाख हेक्टेयर होने का अनुमान है। इस प्रकार राज्य में चीनी का उत्पादन अगले सीजन में 110-115 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि चालू सत्र में महाराष्ट्र में चीनी का उत्पादन 107.15 लाख टन रहने का अनुमान है।

मौजूदा चीनी वर्ष 2017-18 में 30 जून तक 321.95 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ और तमिलनाडु और कर्नाटक में विशेष सत्र के दौरान 0.5 लाख टन चीनी का उत्पादन इस साल हो सकता है। इस तरह 2017-18 में कुल 322.5 लाख टन चीनी का उत्पादन होने का अनुमान है।

इस्मा जुलाई से सितंबर के दौरान बारिश और जलाशयों में पानी की स्थिति के साथ-साथ दूसरे चरण के उपग्रहीय सर्वेक्षण से फसल के बारे में प्राप्त जानकारी के आधार पर अगले सीजन में चीनी उत्पादन का पहला अग्रिम उत्पादन अनुमान सितंबर में जारी करेगा।
(आईएएनएस)

[@ इन चीजों को भूलकर भी सिरहाने नहीं रखें, कर देंगी बरबाद ]


[@ यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’ ]


[@ इस टीवी शो से की थी करियर की शुरुआत, मिले थे सिर्फ 50 रुपए!]